नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नास्र ने सऊदी प्रो लीग के नए सीज़न की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की।
शुक्रवार को बुरैदा के किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अल नास्र ने अल तावोन को 5-0 से मात दी। इस मैच में टीम के नए सितारे जाओ फेलिक्स छा गए और अपने लीग डेब्यू पर शानदार हैट्रिक दाग दी।
अल नास्र ने नए मैनेजर जॉर्ज जीसस की देखरेख में बदली हुई आक्रमण पंक्ति के साथ मैदान संभाला। रोनाल्डो और सादियो माने के साथ नए साइन किए गए खिलाड़ी जाओ फेलिक्स और किंग्सले कोमन भी मैदान पर उतरे। शुरुआत से ही डेब्यू खिलाड़ियों ने खेल पर अपना रंग जमाया।
मैच का पहला गोल सातवें मिनट में फेलिक्स ने अपने बाएँ पैर से खूबसूरत शॉट के जरिए किया। इसके बाद अल नास्र की बढ़त दोगुनी हो गई जब रोनाल्डो ने पेनल्टी स्पॉट से गोल दागा। यह पेनल्टी वलीद अल-अहमद के हैंडबॉल के चलते मिली थी। ठीक एक मिनट बाद कोमन ने शानदार हेडर से तीसरा गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।
फेलिक्स ने इसके बाद लंबी दूरी से शानदार शॉट मारकर अपना दूसरा गोल किया और अंत में किस्मत के सहारे तीसरा गोल भी उनके नाम हो गया। एक डिफेंडर को चकमा देते समय उनका शॉट कमजोर लगा, लेकिन गेंद गोल लाइन पार कर गई और रेफरी ने गोल दे दिया।
इस बड़ी जीत के साथ अल नास्र अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया और टीम ने यह संदेश दे दिया कि वह इस सीज़न की खिताबी दौड़ में बड़ा दावेदार होगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
मप्रः दो आईएएस पदोन्नत, दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला बने अपर मुख्य सचिव
इकॉनामिक कॉरिडोन बनने से सागर-छतरपुर का सफर होगा आसानः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण एक सितंबर से
इंदौरः मंत्री पटेल ने ग्राम बांक में एम.आर.एफ. प्लांट का निरीक्षण किया
भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा विश्व कल्याण की आधारशिला : मंत्री परमार