रांची, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी रामावतार पोद्दार के आकस्मिक निधन पर Jharkhand प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन में शोक की लहर है. सम्मेलन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
Jharkhand प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री विनोद कुमार जैन एवं संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने sunday को शोक व्यक्त करते करते हुए कहा की स्वर्गीय पोद्दार का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. उनके निधन से समाज ने एक नेतृत्वकर्ता को खो दिया. रामअवतार पोद्दार ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा, संगठन निर्माण और मानवीय मूल्यों का प्रसार करने के लिए समर्पित कर दिया. उनका योगदान न केवल मारवाड़ी समाज, बल्कि संपूर्ण समाज के उत्थान में अविस्मरणीय रहेगा.
उन्होंने कहा कि उनका सादगीपूर्ण जीवन कर्म, निष्ठा, दूरदृष्टि और समाज के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. समाज ने एक सच्चे मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और करुणामयी व्यक्तित्व को खो दिया है.
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में भागचंद पोद्दार, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया,ओम प्रकाश अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, पवन कुमार पोद्दार,डॉ. ओम प्रकाश, राजेंद्र केडिया, मनोज चौधरी,पवन शर्मा, कौशल राजगढ़िया, अनिल अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, सज्जन पाड़िया,निर्मल कुमार बुधिया, कमलेश संचेती समेत अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

चीनी वानिकी और चरागाह उद्योग बने चार स्तंभ उद्योग, कुल उत्पादन मूल्य दस खरब युआन से अधिक

एस जयशंकर ने ऑस्ट्रिया के स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं, आपसी साझेदारी की प्रतिबद्धता दोहराई

यूरिक एसिड हो जाएगा जड़ से साफ, रोज खाएं ये 5` रुपये वाला फल

क्या है गायक अखिल सचदेवा का नया संदेश? जानें उनके सपनों और संघर्ष के बारे में!

सलमान खान और अन्य सितारों ने सतीश शाह को दी भावुक श्रद्धांजलि




