फिरोजाबाद, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ प्राथमिक विद्यालय रसीदपुर कनैटा का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों द्वारा अंग्रेजी किताब का पाठन न करने पर क्लास टीचर पर कार्यवाही के निर्देश दिए है.
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण के दौरान बच्चों के पठन-पाठन की स्थितियों को देखा, साथ ही कुछ बच्चों से इंग्लिश और हिंदी की रीडिंग कराकर उनके पठन की स्थितियों को भी परखा, जिलाधिकारी ने बच्चों के गणित समझने की क्षमताओं को भी परखा. जिसमें अधिकांश बच्चे निपुण पाए गए, परंतु अधिकांश बच्चे इंग्लिश की किताबों का पाठन नहीं कर पा रहे थे. जिस पर जिलाधिकारी ने क्लास टीचर के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि क्लास 5 के बच्चों के पास उतनी क्षमता होनी चाहिए, कि वह अपनी पाठ्य पुस्तकों का पाठन कर सकें.
जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां पर कुल पांच शिक्षक हैं, जिसमें चार अध्यापिकाऐं व एक शिक्षामित्र है. क्लास पांच में कुल 18 बच्चे हैं, जिसमें 15 बच्चे उपस्थित हैं, जबकि तीन अनुपस्थित हैं, जिलाधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया, कि बच्चों को अध्ययन् के साथ बोलने और बैठने का सही सलीका भी सिखाना जरूरी है, जिससे बच्चे आने वाले समय में इस प्रतिस्पर्धी युग में आगे बढ़ सके. उन्होंने निर्देश दिए कि हर क्लास के बच्चों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्थाएं हो, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों में आपसी प्रतिस्पर्धा का विकास हो सके. इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

Today's Chanakya Bihar Exit Poll 2025: टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भी नीतीश कुमार की वापसी, तेजस्वी को बड़ा झटका, देखें किसे कितनी सीट

नेत्र तर्पण: आंखों को आराम देने का प्रभावी तरीका, थकान, दर्द और जलन हो जाती है गायब

गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!﹒

नीना गुप्ता को पसंद आए केंद्रीय मंत्री के विचार, बोलीं-वरिष्ठ नागरिकोंं को बूढ़ा नहीं जेन जी प्लस कहें

Anjali Arora Sexy Video : अंजलि अरोड़ा का सेक्सी वीडियो, फैंस ने की तारीफ, ट्रोलर्स ने लगाई फटकार!





