नई दिल्ली, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने लगभग 6 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 570 मेगावाट की वांगछू जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए भूटान की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (डीजीपीसी) के साथ समझौता किया है।
अडाणी पावर ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर के साथ 570 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी की उपस्थिति में बिजली खरीद और रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
कंपनी ने बताया कि समझौते के अनुसार अडाणी पावर और ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्प लिमिटेड (डीजीपीसी) पीकिंग रन-ऑफ-रिवर वांगछू जलविद्युत परियोजना का निर्माण बूट (निर्माण, स्वामित्व, संचालन, हस्तांतरण) मॉडल पर करेंगे। इस संबंध में बिजली खरीद समझौते और एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
अडाणी पावर के मुताबिक इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है और निर्माण कार्य साल 2026 की पहली छमाही तक शुरू होने की उम्मीद है। इसे शिलान्यास के पांच वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वांगचू परियोजना में बिजली संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढाँचे की स्थापना में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
मध्य प्रदेश : कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद पर जागरूकता पर जोर दिया, कहा- 'संस्कार ही रोकेंगे गलत राह'
राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार
देश धर्मशाला नहीं, डिटेक्ट-डिलीट-डिपोर्ट का पालन करेंगे : अमित शाह
रुद्रप्रयाग: प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने विकास कार्यों का किया समीक्षा, तेजी लाने का दिया निर्देश
'एक छोटी ख्वाहिश हमेशा होती है,' साई सुदर्शन को है इस बात का मलाल