दुबई, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया और पूरी टीम महज 13.1 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने यह आसान लक्ष्य केवल 27 गेंदों (4.3 ओवर) में हासिल कर लिया। इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने एशिया कप टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली टीम इंडिया ने शुरू से ही यूएई पर शिकंजा कस दिया। भारतीय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के सामने विरोधी बल्लेबाज टिक नहीं पाए। पूरी यूएई टीम केवल 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
भारत की ओर से कुलदीप यावद ने 4 विकेट और शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए। जबकि वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया और लक्ष्य को पावरप्ले से पहले ही हासिल कर लिया। हालांकि इस बीच अभिषेक शर्मा (30 रन) के रूप में भारत को एक झटका लगा। शुभमन गिल (20 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (7 रन) नाबाद रहे।
एशिया कप टी20 इतिहास में विकेटों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के पास है। 2016 में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया था, जब उसने 82 रनों का लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल किया था। अब 2025 में भारत ने यह जीत और भी बड़े अंदाज में दोहराई। तीसरी सबसे बड़ी जीत भी भारत के ही नाम है, जब 2016 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर 121 रन का लक्ष्य 13.5 ओवर में हासिल किया गया था।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त, भारत से है पुराना नाता
Asia Cup 2025 : कोच गंभीर ने जताया भरोसा, क्या अब मिडिल ऑर्डर के लिए खुद को रिइनवेंट कर पाएंगे संजू?
सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, आंदोलनकारियों में बनी सहमति, आज ही लेंगी पद की शपथ
जज्बातों से नहीं… एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तान मैच में शमी का बड़ा बयान
घर में 2 पत्नी, पहली वाली की बेटी से किया रेप, 6 दिन बंधक बनाए रखा… होश उड़ा देगी हैवान पिता की करतूत