मुरादाबाद, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । ईद मिलादुन्नबी 12 (बारावफात) के अवसर पर शुक्रवार को निकलने वाले जुलूस को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि मुरादाबाद महानगर को 6 जोन और 15 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके साथ ही 18 बैरियर पॉइंट बनाए गए हैं। सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी, 20 इंस्पेक्टर, 300 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल के अलावा अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षक, पीएसी की भी ड्यूटी लगाई गई है।
एसपी सिटी ने कहा कि जुलूस में झांकी के अलावा कोई अन्य वाहन शामिल होता है तो उसका चालान काटा जाएगा साथ ही उसके विरुद्ध एमवी एक्ट में कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज ईद मिलादुन्नबी को लेकर पूर्व में अमन कमेटी और शांति समिति की बैठकर संपन्न कर ली गई थी। जिसमें जूलुस व त्यौहार को लेकर शासन की ओर से जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत करा दिया गया था। इसके साथ ही साउंड सिस्टम की आवाज को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश का भी पालन करने की सभी से अपील की गई थी।
ईद मिलादुन्नबी के निकलने वाले परंपरागत जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से ही निकलेंगे। जुलूस में सिर्फ झांकियां वाले वाहन ही शामिल होंगे, जिन्हें परमीशन है। इस दौरान चौपहिया वाहनों पर लोग लोहे का तख्त डालकर अपने साथ बच्चों को बिठाकर दिनभर शहरभर में घूमते हैं। फिर जुलूस वाले मार्ग पर बेवजह घूमकर दुश्वारियां फैलाते हैं। इन वाहनों की लिस्टिंग की जाएगी व ऐसे वाहनों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए उनका चालान किया जाएगा। एमबी एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और सभी चलानों को आरटीओ कार्यालय भेज कर उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।
———-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ट्रक की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत...
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट, बाढ़ से कई राज्य प्रभावित, प्रधानमंत्री करेंगे दौरा
शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने अदालत में किया आत्मसमर्पण, मिली सशर्त जमानत
छत्तीसगढ़ में महिला शिक्षक की सजा से छात्रा अपने पैराें नहींं हाे पा रही खड़ी
Astrological health effects : शनि-राहु-केतु का सेहत पर गहरा असर, सावधान रहें!