बांदा, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद बांदा में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने जिला अस्पताल में महिला के गले से लॉकेट चोरी करने वाले शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी गया सोने का लॉकेट और दो मूंगे बरामद कर ली है.
थाना तिंदवारी क्षेत्र निवासी रविकरन ने 3 नवंबर 2025 को कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए जिला अस्पताल आया था. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उसका रिश्तेदार बताकर विश्वास में लिया. आरोपी ने उसकी मां से कहा कि वह जो दवा देगा उससे मरीज की आवाज ठीक हो जाएगी. जब रविकरन पानी लेने गया, तो उसकी मां भी थोड़ी देर के लिए बाहर निकल गई. इसी बीच मौका पाकर आरोपित ने महिला के गले से सोने का लॉकेट व दो छोटी मूंगें चोरी कर लीं और फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से पुलिस ने आरोपित की पहचान कर मां शारदा पैलेस, बबेरू रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान बच्चा उर्फ भोले पुत्र गज्जा प्रसाद उर्फ गजराज, निवासी मोहल्ला बिजलीखेड़ा, थाना कोतवाली नगर, जिला बांदा के रूप में हुई.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. झांसी में भी उसके खिलाफ चोरी के दो मुकदमे लंबित हैं.
सहायक Superintendent of Police सु मेविस टॉक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के गले से सोने का लॉकेट व मूंगे चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

शरीर के साथ मन, मस्तिष्क और आत्मा को भी संतुलित रखते हैं खेलः शिवराज सिंह

भारतीय समाज में धार्मिक और अध्यात्मिक मार्ग पर चलने की मजबूत परंपराः राकेश सिंह

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

राजनीतिक और कमल हासन का ऐतिहासिक पुनर्मिलन: #Thalaivar173 की घोषणा

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे




