जौनपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार के पास शुक्रवार को एक ऑटो टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो व चालक को हिरासत में ले लिया.
मिली जानकारी के अनुसार हाशिया बाजार से निगोह की ओर जा रहा ऑटो टैम्पो जैसे ही निगोह बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में सवार सीमा देवी, शीला सरोज, प्रिंसी और अंशी घायल हो गईं. सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां शीला सरोज की मौत हो गई, जबकि सीमा देवी सहित तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ गिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने ऑटो और चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मनहूस हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
You may also like
बेटी को लग रही थी ठंड, जला दिए 14 करोड़` रुपये, हर साल अरबों तो खा जाते थे चूहे, इस सनकी को दुनिया जानती है
Suzie Bates ने पकड़ा Women's World Cup 2025 का बेस्ट कैच! फैंस बोले- 'ये तो लेडी फिलिप्स है'
जयपुर में साइनबोर्ड पर नेताओं के जन्मदिन के पोस्टर, नागरिकों में नाराजगी
रब ने बना दी जोड़ी: समुद्र में डूब रही थी` लड़की, भगवान ने भेजा फरिश्ता और शुरू हो गई Love Story
सिरसा: भारत का दृष्टिकोण विश्व कल्याण और मानवता के हित में: डॉ. चौहान