यमुनानगर, 24 मई . शौच के लिए घर से निकले चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की यमुना नहर में पैर फिसल कर डूब जाने से मौत हो गई . सूचना मिलने पर शव की तलाश के लिए मौके पर गोताखोर और पुलिस की टीमें पहुंची. फिलहाल शव की तलाश जारी है. डूबने वाला मासूम अनिकेत तीर्थनगर की टपरियों का रहने वाला है.
पिता संतुराम ने बताया कि उनका परिवार नहर के किनारे बनी टपरियों में पिछले 20 वर्षों से रहा रहा है. शनिवार की सुबह उसका बेटा अनिकेत घर से शौच करने लिए नहर पर गया था. उसके बाद वह वापिस नहीं आया. उसके पैर फिसलकर डूबने की आशंका है. वह कृष्णा पब्लिक स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ता था. परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. सदर पुलिस थाने के जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर को भी मौके पर बुलाया गया है . फिलहाल नहर में अनिकेत के शव की तलाश जारी है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
नीतीश रविवार को एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में होंगे शामिल
सूर्य की परिक्रमा कर पृथ्वी तय करती है नौतपा
जियो का गेमर्स को तोहफा: नए गेमिंग प्रीपेड प्लान्स मात्र ₹48 से शुरू
नया स्मार्टफोन चाहिए? OPPO A3x और K12x 5G के साथ पाएं मजबूती, स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस!
दीपिका पादुकोण फिल्म Spirit में रिप्लेस करेंगी त्रिप्ति डिमरी, बाहुबली प्रभास के साथ आएंगी नजर...