कोलकाता, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal पुलिस भर्ती बोर्ड की Examination के मद्देनजर मेट्रो रेलवे प्रशासन ने sunday , 12 अक्टूबर को Examination र्थियों की सुविधा के लिए विशेष मेट्रो सेवाएं संचालित करने का निर्णय लिया है.
सामान्यतः sunday को मेट्रो सेवा सुबह नौ बजे से शुरू होती है, लेकिन इस बार Examination र्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन पर सुबह सात बजे से ही मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी.
मेट्रो रेलवे के अनुसार, ब्लू लाइन पर sunday को कुल 138 सेवाएं (69 अप और 69 डाउन) चलाई जाएंगी, जबकि सामान्य sunday को 130 सेवाएं होती हैं. सुबह सात बजे से नौ बजे तक अप और डाउन दोनों दिशाओं में हर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. अंतिम सेवा का समय पूर्ववत रहेगा.
पहली मेट्रो सुबह सात बजे नोआपाड़ा से शहिद खुदीराम तक जाएगी (अन्य sunday ों की तुलना में दो घंटे पहले), जबकि दूसरी ओर से सुबह सात बजकर चार मिनट पर शहिद खुदीराम से दक्षिणेश्वर के लिए रवाना होगी. वहीं सुबह सात बजकर 20 मिनट पर दक्षिणेश्वर से शहिद खुदीराम की ओर पहली मेट्रो चलेगी.
अंतिम सेवाएं क्रमशः रात 9:30 बजे शहिद खुदीराम से दक्षिणेश्वर, रात 9:33 बजे दक्षिणेश्वर से शहिद खुदीराम, और रात 9:43 बजे शहिद खुदीराम से दमदम के बीच चलाई जाएंगी.
ग्रीन लाइन पर sunday को कुल 112 सेवाएं (56 अप और 56 डाउन) दी जाएंगी, जबकि अन्य sunday ों में केवल 104 सेवाएं चलती हैं. सुबह सात बजे से नौ बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
पहली सेवा सुबह सात बजे हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर-पांच के लिए चलेगी (अन्य sunday ों में सुबह नौ बजे), और सुबह सात बजकर दो मिनट पर सॉल्टलेक सेक्टर-पांच से हावड़ा मैदान के लिए रवाना होगी. अंतिम सेवाएं क्रमशः रात 9:45 बजे हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर-पांच और रात 9:47 बजे सॉल्टलेक सेक्टर-पांच से हावड़ा मैदान के बीच चलेंगी.
sunday को येलो लाइन पर सामान्य सेवा जारी रहेगी, जबकि पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन पर अन्य sunday ों की तरह कोई सेवा नहीं रहेगी.
मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय Examination र्थियों को Examination केंद्रों तक पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज
नजफगढ़ स्टैलियन्स ने जीता स्वच्छता प्रीमियर लीग का खिताब, दिल्ली को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
राज्यपाल ने किया दिवंगत सीताराम मारू की जन्म शताब्दी पर स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण