—नमो घाट पर गंगा आरती का अनौपचारिक शुभारंभ भी किया
—पंडित छन्नूलाल मिश्र को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर जताई संवेदना
वाराणसी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे के दौरान Monday को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की. पंडित जी के निधन पर शोक जताते हुए Chief Minister ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. परिजनों से संवेदना भी जताई. पंडित छन्नू लाल मिश्र का विगत दिनों 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. पंडित छन्नूलाल मिश्र Indian शास्त्रीय गायक भारत सरकार द्वारा सन 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वह वाराणसी संसदीय सीट पर तब भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक थे. इससे पूर्व Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने बाबा कालभैरव एवं काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत् दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने नमो घाट पर शुरू किए गए गंगा आरती की अनौपचारिक शुभारंभ किया. इस अवसर पर Chief Minister के साथ बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टांप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह आदि भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
आनलाइन कार खरीदने में गवाएं पांच लाख, कम्पनी सहित चार पर मुकदमा दर्ज
पुतिन और नेतन्याहू ने की मध्य पूर्व के हालात पर चर्चा
बिहार चुनाव में झामुमो के प्रवेश से उसके राष्ट्रीय पार्टी बनने का मार्ग प्रशस्त होगा
लेबर रूम को ही बना डाला डिस्को! पति-पत्नी ने बच्चे के जन्म से पहले किया ऐसा धमाकेदार डांस कि वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दी हलचल
जींस 200 रुपये में, टॉप 100 रुपये का! दिल्ली के ये 4 बाजार नहीं, लड़कियों` के लिए 'जन्नत' हैं.