मोरीगांव (असम), 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । असमवासियों को बार-बार धमकी देने वाले जमियत उलेमा-ए-हिंद के नेता अरशद मदनी के खिलाफ रविवार काे फिर से मुखर नजर आए असम सरकार के मंत्री पीयूष हाजरिका। जगीरोड के मनहात में आयोजित मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में जमियत उलेमा-ए-हिंद के नेता मदनी के संदर्भ में मंत्री पीयूष हाजरिका ने कहा- मदनी का कहना है कि वे असम को एक मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
उनका मंतव्य यह है कि असम के प्रत्येक जिले को मुस्लिम बस्तियों का प्रमुख क्षेत्र बनाकर असमियों का अस्तित्व समाप्त हो किया जाए। उन्होंने कहा कि हम जब तक हैं। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा जब तक हैं तब तक मदनी या इन जैसे सभी व्यक्तियों का असम को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का ख्वाब कभी भी पूरे नहीं होने देंगे। असमिया की पहचान, असमिया का शौर्य, वीरता हमेशा बना रहेगा। इसके लिए जितना संघर्ष करना पड़ेगा, हम करेंगे।——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
उत्तर प्रदेश में मौसम का तांडव, मुरादाबाद, संभल और अमरोहा में भारी बारिश का अलर्ट!
Shardiya Navratri 2025: जाने इस बार कितने दिनों के होंगे शारदीय नवरात्रि, और कब से होगी इस पर्व की शुरूआत
सास` की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं बहू सामने आई सारी बातें
तालिबान ने बताया, अफ़ग़ानिस्तान में भूंकप से 610 लोगों की मौत
Jokes: टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ – “ मुँह में पानी आना “, पढ़ें आगे..