अगली ख़बर
Newszop

तूफान के कारण नीदरलैंड्स के शिपहोल हवाई अड्डे पर दर्जनों उड़ानें रद्द

Send Push

एम्स्टर्डम, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नीदरलैंड में तूफान एमी के कारण यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक शिपहोल हवाई अड्डे पर उड़ानाें का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

हवाई अड्डे ने Saturday काे अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि आगमन की 80 और प्रस्थान की 70 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. रद्द की गई उड़ानोंमें ज्यादातर केएलएम द्वारा संचालित उड़ाने शामिल हैं जो एयरफ्रांस-केएलएम का अंग है. एअरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर चेतावनी दी कि तूफान के कारण sunday की उड़ानों में देरी हाेने के साथ उनके रद्द हाेने की भी संभावना है.

इस बीच रॉयल नीदरलैंड माैसम विज्ञान संस्थान ने तूफान एमी के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तूफान के कारण तटीय क्षेत्राें में 90 किमी प्रति घंटा और अन्य क्षेत्रों में 75 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

————-

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें