पूर्वी सिंहभूम, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने शुक्रवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में प्रचार अभियान चलाया.
चतरो और सिंहपुरा में जनसभा में सुदेश ने कहा कि अंग्रेजों की बांटो और राज करो वाली झामुमो की नीति को जनता समझ चुकी है. जनता अब भ्रमित नहीं होगी. इस बार का वोट Jharkhand की राजनीति में बदलाव का संदेश देगा. घाटशिला की जनता एकजुट होकर बाबूलाल सोरेन के पक्ष में खड़ी है.
वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव केवल एक विधानसभा का चुनाव नहीं है. यह चुनाव Jharkhand की राजनीति की दिशा और दशा तय करने वाला जनादेश है. इस चुनाव को हमें एक व्यापक दृष्टिकोण से देखना होगा, क्योंकि यह पिछले छह वर्षों की राज्य सरकार की नाकामियों का प्रतीक है.
सुदेश ने धालभूमगढ़ के मुरुडीह, बुराकाटी, जोलकाटा, भाकर सहित कई गांवों में भी प्रचार अभियान चलाया.
उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि घाटशिला की जनता अपना जनादेश दे. इस बार का वोट सिर्फ़ प्रतिनिधि चुनने का नहीं, बल्कि राज्य की नीति और नीयत तय करने का होगा. घाटशिला की जनता का वोट पूरे Jharkhand के लिए संदेश बनेगा कि जनता अब बदलाव चाहती है.
जनता के मुद्दे होंगे चुनाव का आधार
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह चुनाव उन मुद्दों पर लड़ा जाएगा जो गांव की आवश्यकता और जनता की जरूरत से जुड़े हैं. वर्तमान सरकार मुद्दों को थोपने का काम करती है, लेकिन असली मुद्दे जनता के बीच से निकलते हैं.
मंईयां सम्मान योजना पर उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की अक्षमता का उदाहरण है. यह योजना एक साल भी सही ढंग से नहीं चल पाई. लगभग 6.50 लाख महिलाओं के नाम सूची से हटा दिया गया. यह दिखाता है कि राज्य का वित्तीय प्रबंधन पूरी तरह असफल हो चुका है. पूरे साल में केवल चार बार ही राशि जारी की जा सकी है. यह महिला सम्मान योजना नहीं बल्कि महिला अपमान योजना बन गई है.
इस अवसर चुनाव प्रभारी रामचंद्र सहिस, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, सागेन हांसदा, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, रांची जिप अध्यक्ष निर्मला भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

175 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में बनाएंगे एनडीए सरकार: चिराग पासवान

भोजपुरी की 'रशियन गर्ल' Komal Singh के झटके-झटकों पर दिल हाथ में लिए बैठे फैंस, सेक्सी मूव्स पर हुए फ़िदा

बोलीविया पहुंचे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

कौन है मुरादाबादी यूट्यूबर दिवाकर की ईरानी बीवी? सोशल मीडिया पर हुआ प्यार तो दौड़ी चली आई इंडिया

भगवा वस्त्र धारण कर हिंदू कथाओं में जाते, फिर चुपके से करते ये कांड… बिजनौर में मुस्लिम गैंग का भंडाफोड़





