भागलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के गेरूआ नदी में डूबे पोठिया गांव के बनवारी राय के पुत्र अरुण कुमार राय का शव sunday को बरामद किया गया है.
मृतक का शव गेरुआ नदी किनारे पुल के नीचे बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि बीते 3 अक्टूबर को अरुण अपने दो दोस्तों के साथ Jharkhand गए थे. लौटते वक्त तीनों ने गेरुआ नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन उस समय नदी में पानी का बहाव तेज और जलस्तर काफी ऊँचा था. बताया जा रहा है कि दो युवक किसी तरह नदी पार कर गए, लेकिन अरुण कुमार राय गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
परिजन ने 4 अक्टूबर से ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी रही. अंतत ग्रामीणों ने पुल के नीचे नदी किनारे शव देखा, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. फिलहाल सन्हौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. उधर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
पाकिस्तान को RD-93 इंजन मिलने से भारत को रणनीतिक फायदा, रक्षा विशेषज्ञों ने बताया कैसे ?
iPhone लेने के लिए 17 साल के नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम! बेच डाला शरीर का ये अंग, पूरा मामला जान काँप जायेंगे आप
पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के` साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी
जगह बदली, इवेंट बदली... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर
शरद पूर्णिमा: प्रकृति, पूजा और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम