राजगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम डेड़िया में Monday सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें छह लोग घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार ग्राम डेडिया में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें रामलखन (30) पुत्र कमलसिंह सौंधिया निवासी लहरची, रामबाबू (25) पुत्र बनेसिंह सौंधिया निवासी हासरोद, दरयावसिंह (60)पुत्र कनीराम सौंधिया निवासी हासरोद, महेश (50)पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया निवासी लहरची, रामकैलाश (40) पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया निवासी लहरची और राजू (35)पुत्र प्यारजी सौंधिया निवासी लहरची घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति की हमास को चेतावनी, शांति समझौते का किया उल्लंघन तो मिलेगा जवाब
Yawning Causes: बार-बार जम्हाई आने का मतलब थकान नहीं, जानें इसके पीछे के असली कारण
इन 17 मल्टीबैगर स्टॉक ने चांदी की चमक को किया फीका, निवेशकों को एक साल में दिया 13,000 से ज़्यादा का रिटर्न
'स्क्विड गेम: द चैलेंज' सीजन 2′ की रिलीज डेट आई सामने
इन पांच दिनों में होते हैं प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा` चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती