New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि साल खत्म होने में अभी तीन महीने बाकी हैं और दिल्ली ने पहले ही 199 साफ हवा के दिन दर्ज कर लिए हैं. दिल्ली में साफ हवा 2016 में 110 दिन रही थी, यह लगभग 100 प्रतिशत सुधार है.
सिरसा ने इस बदलाव का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और Chief Minister रेखा गुप्ता के प्रभावी क्रियान्वयन को दिया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि दिखाती है कि जब नीतियों को जमीनी स्तर पर अमल और तकनीक से जोड़ा जाए, तो बदलाव केवल कागजों पर नहीं, हवा में भी नजर आता है.
सिरसा ने कहा कि यह सिर्फ मौसम का असर नहीं, बेहतर मेहनत का नतीजा है. Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली ने अब कागजी वादों से आगे बढ़कर टेक्नोलॉजी-आधारित परफॉर्मेंस को अपनाया है. रोड डस्ट कंट्रोल से लेकर लैंडफिल बायो-माइनिंग तक, मिस्टिंग से लेकर बड़े पैमाने पर पौधारोपण तक — काम चौबीसों घंटे हो रहा है. जब नीयत साफ हो और टीम एकजुट हो, तो नतीजे खुद बोलते हैं.
मंत्री ने बताया कि sunday दिल्ली का वायु की गुणवत्ता (एक्यूआई) 167 रही, जो कल के मुकाबले बेहतर है. उन्होंने कहा कि यह सुधार राजधानी में रोज़ चल रहे साफ-सफाई, डस्ट कंट्रोल और प्रदूषण निगरानी के लगातार प्रयासों का नतीजा है.
सिरसा ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते साफ़ हवा के दिन हज़ारों कामगारों, इंजीनियरों और अधिकारियों की साझा मेहनत का परिणाम है.
बीते 24 घंटे की सफाई कार्रवाई-
• कचरा हटाया गया : 10,729 मीट्रिक टन
• सड़कें साफ़ की गईं : 6,414 किलोमीटर
• सीएंडडी वेस्ट उठाया गया : 2,172 मीट्रिक टन
• सड़कों पर छिड़काव : 1,247 किलोमीटर, 605 केएल पानी से
• प्रदूषण पर कार्रवाई : 12,068 वाहन चालान जारी
• लैंडफिल बायो-माइनिंग : 15,277 मीट्रिक टन (भलस्वा: 6,572 मीट्रिक टन; ओखला: 3,970 मीट्रिक टन; गाज़ीपुर: 4,734 मीट्रिक टन)
सिरसा ने बताया कि सरकार का विंटर रेडीनेस प्लान पहले से सक्रिय है, जिसमें सड़कों की सफाई, डस्ट कंट्रोल, निर्माण स्थलों पर सख्त निगरानी और हॉटस्पॉट इलाकों में मिस्ट स्प्रेयर की लगातार तैनाती शामिल है.
उन्होंने कहा कि हम सर्दियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हर वार्ड की मॉनिटरिंग हो रही है, बड़े प्रोजेक्ट्स पर एंटी-स्मॉग गन चालू हैं और लैंडफिल साइट्स पर टीम लगातार काम कर रही है.
मंत्री ने बताया कि दिल्ली का 24×7 एनवायरनमेंटल एक्शन प्लान अब प्रदूषण नियंत्रण को सालभर की मुहिम बना चुका है. उन्होंने कहा कि बदलाव अब दिख रहा है, आंकड़े साफ़ हैं और प्रदूषण नियंत्रण पर सरकार का लगातार प्रयास थमने वाला नहीं. दिल्ली साबित कर रही है कि लगातार मेहनत, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और सामूहिक संकल्प से हवा को साफ़ किया जा सकता है.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
जिमी शेरगिल के पिता प्रख्यात पेंटर सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
20 या 21 अक्टूबर? अयोध्या के ज्योतिषाचार्य से जानें दीपावली की सही तारीख और शुभ मुहूर्त
23 साल बाद किसी वेस्टइंडीज ओपनर ने ठोका भारत में टेस्ट शतक, इतिहास रचकर जॉन कैंपबेल ने क्या कहा?
ईपीएफओ से अब 100 फीसदी तक की निकासी कर सकेंगे सदस्य, न्यासी मंडल ने दी मंजूरी
Mahagathbandhan List: कल आ जाएगी महागठबंधन की लिस्ट! दिल्ली में खरगे घर पर तेजस्वी ने की महामंथन