New Delhi, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और वाहनों की अव्यवस्थित आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, राजेंद्र प्रसाद रोड पर जसवंत सिंह राउंड अबाउट से लेकर राजेंद्र प्रसाद रोड–जनपथ रोड राउंड अबाउट तक भारी वाहनों और सामान्य ट्रैफिक के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को परेशानी और खतरे का सामना करना पड़ रहा था.
इसी को ध्यान में रखते हुए डीसीपी ट्रैफिक (मुख्यालय-II) एस.के. सिंह ने आदेश जारी कर उक्त मार्ग को वन-वे घोषित कर दिया है. अब इस रोड पर केवल जसवंत सिंह राउंडअबाउट से राजेंद्र प्रसाद रोड–जनपथ रोड राउंडअबाउट की ओर ही वाहनों की आवाजाही होगी. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है और यह अगली सूचना तक जारी रहेगा.
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आदेश को सरकारी गजट में प्रकाशित किया जाएगा और संबंधित थानों व ट्रैफिक पुलिस कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर भी चिपकाया जाएगा. साथ ही, सड़क के रख-रखाव करने वाली एजेंसियों को भी अनिवार्य/नियामक संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
शरीर में गाँठ किसी भी तरह की` हो या फोड़े-फुंसी हो; इन सब के रामबाण घरेलु उपाय
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं` घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
"Dussehra 2025" दशहरा के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति
रास्ते में पड़ा मिला जेम क्वालिटी का लगभग 25 लाख का हीरा, गरीब की किस्मत चमकी
देश में यहां स्थित है दुनिया का पहला गायत्री मंदिर, यहां लिखे हैं 2400 करोड़ हस्तलिखित गायत्री मंत्र, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन