औरैया, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में sunday की रात दिबियापुर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुर्रा निवासी मोहित (23) पुत्र उमाशंकर अपनी बाइक से अपने गांव जा रहा था.
जब वह खड़कपुर-जलालपुर पुलिया के पास पहुंचा, तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. जोरदार टक्कर के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची दिबियापुर थाना पुलिस ने घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया के पास सड़क पर अंधेरा और गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोगों ने प्रशासन से पुलिया के पास उचित रोशनी और मरम्मत कार्य कराने की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

भारत के समुद्री क्षेत्र में एक ट्रिलियन डॉलर का निवेश संभावित : नितिन गडकरी

डीएपी की कमी को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

छोटे किसानों की भलाई के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें एसएफएसी: शिवराज सिंह

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में सुलह कराना चाहते हैं ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बयान

शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2025–26 के लिए दलहन-तिलहन की बड़ी खरीद योजनाओं को दी मंजूरी





