मथुरा, 09 नवम्बर(Udaipur Kiran) . बांकेBiharी मंदिर में sunday को भी एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई. वह भीड़ में फंसकर बेहोश हो गए. परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए. वहीं, एक महिला श्रद्धालु की तबीयत भी बिगड़ गई.
हर बार की तरह इस बार भी sunday का अवकाश होने के चलते बांकेBiharी मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त दर्शनों को पहुंचे. सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया था, लेकिन बढ़ती भीड़ के बीच कुछ समय के लिए अव्यवस्था देखने को मिली. बताया गया कि बुजुर्ग श्रद्धालु जगमोहन में बांकेBiharी के दर्शन के लिए पहुंचे थे, तभी भीड़ का दबाव बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों और सेवादारों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा. इसी दौरान एक महिला श्रद्धालु को भी चक्कर आने पर मेडिकल सहायता दी गई. मंदिर परिसर में अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए स्थिति बिगड़ी गई. पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को संभाला और भीड़ को नियंत्रित किया.
Saturday को एक श्रद्धालु की हो गई थी मौत
वृंदावन के बांकेBiharी में Saturday को एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. दिल्ली के हरिनगर निवासी अखिलेश (67 ) अपने बेटे साहिल और अन्य परिजन के साथ ठाकुर बांकेBiharी के दर्शन के लिए आए थे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल से शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को मिलेगा सम्मान

गाजा ने इजराइल को मृत बंधक का शव सौंपा, 2014 के सैनिक होने का दावा

मप्र के रीवा में बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार रहे लोगों की कुचला, 4 की मौत, दो घायल

भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल से की शिष्टाचार भेंट

रायपुर : कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस




