कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार दोपहर तृणमूल विधायक सुदीप्त रॉय के सिंथी स्थित आवास पर छापेमारी की।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई के दो अधिकारी उनके घर गए, हालांकि उस समय रॉय घर पर मौजूद नहीं थे। बहरहाल, यह पहला मौका नहीं है जब रॉय के घर पर सीबीआई ने जांच की हो। पिछले वर्ष सितंबर में भी उनकी सिंथी स्थित आवास पर छापेमारी की गई थी।
सुदीप्त रॉय आर.जी. कर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आरोप है कि उन्होंने अस्पताल से कुछ चिकित्सा उपकरणों को अपने निजी नर्सिंग होम में ले जाने में भूमिका निभाई। इस दावे का विरोध करते हुए रॉय ने कहा था कि उन्होंने 1984 में अपने निजी नर्सिंग होम की नींव रखी थी और यह धीरे-धीरे विकसित हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
द्वारका में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 5 हजार क्वार्टर जब्त, सप्लायर गिरफ्तार
स्मृति शेष : उर्दू शायरी का वो शहंशाह अहमद फराज, जिसने दिल और हुकूमत को दम से ललकारा
ग्रीस में बढ़ती उम्र और कम जन्म दर के कारण जनसंख्या में बड़ी गिरावट
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं इन 5 बॉलीवुड सितारों कोˈ अब कोई पूछता तक नहीं
भारत के समुद्री प्रबंधन के लिए उपग्रह प्रणाली की योजना