New Delhi, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम है. उनके आदर्श हमें यह सिखाते हैं कि धर्म का सार केवल आचरण में नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व भी है. Chief Minister ने यह विचार sunday को अंतरराज्यीय ब्राह्मण सम्मेलन में व्यक्त किए. यह कार्यक्रम पीतमपुरा स्थित वेस्ट एन्क्लेव में मैथिली ब्राह्मण सभा, दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया. Chief Minister ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य हर वर्ग के लोगों को समान अवसर और सभी समुदायों के योगदान को सम्मान के साथ स्वीकार करना है.
इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के समाज कल्याा मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह, Haryana सरकार के मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, विधायक पूनम भारद्वाज उपस्थित रही.
कार्यक्रम में Chief Minister ने समाज के प्रतिनिधियों को भगवान परशुराम के जीवन, आदर्शों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.
Chief Minister ने समाज की एकजुटता को उसकी सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि संगठित समाज ही वास्तविक प्रगति कर सकता है. Chief Minister कहा, ब्राह्मण समाज केवल शास्त्रों के उपासक नहीं बल्कि शस्त्र के भी रक्षक रहे हैं, जिन्होंने धर्म, शिक्षा और सद्भावना की लौ को जलाए रखा है.
Chief Minister ने दिल्ली के विकास की दिशा में सभी वर्गों से सहयोग की अपील की और कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली अपने विकास की गति तेज करे और विकसित राजधानी के रूप में उदाहरण बने. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग के लोगों को समान अवसर मिले और सभी समुदायों के योगदान को सम्मान के साथ स्वीकार किया जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
ऑनलाइन Life Certificate कैसे जमा करें? 30 नवंबर से पहले कर लें ये काम नहीं तो रुक जाएगी पेंशन
सीएम नीतीश आज मुजफ्फरपुर में 1333 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
घर में बिल्ली के बच्चे का होना शुभ है या अशुभ? जानिए क्या हैं संकेत, यहाँ दूर करें भ्रम
भोपाल : नवनियुक्त निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने संभाला कार्यभार
माउंट एवरेस्ट पर भीषण बर्फीला तूफान, 1000 पर्वतारोही फंसे-जानें ताजा हालात