जौनपुर ,19 मई .पुलिस ने एक वांछित अपराधी को रविवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि बक्शा थाना और तेजीबाजार की पुलिस टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बक्शा हाइवे से चुरावनपुर की तरफ जा रहे हैं.रात करीब 1:20 बजे पुलिस टीम नहर की पुलिया के पास तैनात थी. एक मोटरसाइकिल तेजी से आती दिखी. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों ने फायर किया.फायरिंग में एक बदमाश राजू यादव (21) के बाएं पैर में गोली लगी. दूसरा बदमाश काजू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. राजू यादव जौनपुर के मथुरापुर कोठवां का रहने वाला है. फरार बदमाश काजू वाराणसी के चोलापुर का निवासी है.घायल बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. घायल को पहले सीएचसी नौपेड़वा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया. राजू थाना जलालपुर में धारा 109(1)/324(4) बीएनएस और थाना चंदवक में धारा 109 बी.एन.एस. व धारा 103(1) बीएनएस का वांछित अपराधी है. अपराधी ने पूछताछ में बताया कि वह जलालपुर में हुए पुलिस पर हमले में शामिल था. साथ ही चंदवक में सिपाही हत्याकांड में भी शामिल था.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
नैनीताल में 22 को निकलेगी तिरंगा यात्रा
LSG vs SRH Dream11 Prediction: एडेन मार्कराम को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
नई वेब सीरीज: एक लड़का, दो लड़की, जलन, धोखा और मोबाइल पर एक गलती! 'नॉक नॉक... कौन है??' का खतरनाक ट्रेलर रिलीज
Gold Price Drop Alert : 24 कैरेट सोने की कीमतों में जल्द ही भारी गिरावट देखने को मिल सकती है
फैटी लिवर से बचने के उपाय: ताड़गोला के स्वास्थ्य लाभ