रायसेन, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सागर-भोपाल रोड पर नकतरा के पास रविवार की रात एक बस ने घर के बाहर बैठी महिला और उसकी 15 दिन की नवजात बच्ची को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना रविवार रात करीब सात बजे की है। बस सागर से भोपाल की तरफ जा रही थी। सड़क पर घूम रही गाय को बचाने के चक्कर में बस पहले एक बाइक से भिड़ गई। उसके बाद बेकाबू होकर घर के बाहर बैठी महिला और बच्ची को रौंद दिया। महिला का भतीजा भी बस की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही नकतरा पुलिस मौके पर पहुंची। देवनगर और रायसेन मुख्यालय से भी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने बस जब्त कर थाने में खड़ी कर दी।
पुलिस के अनुसार, नकतरा निवासी जितेंद्र लोहार की पत्नी रेखा लोहार की 15 दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी। वह अपनी बच्ची के साथ घर के बाहर बैठी थी। शाम 7 बजे के करीब सागर से भोपाल की तरफ जा रही बस बेकाबू होकर घर की तरफ आ गई। जिससे दोनों उसकी चपेट में आ गई। घटना के बाद लोहार समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर आ गए। उन्होंने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग शांत हुए।
देवनगर थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने के बाद बस बेकाबू हो गई। ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। हादसे में महिला का भतीजा घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर तहसीलदार भरत मंड्रे अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स
Sivakarthikeyan की फिल्म Madharaasi का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
10 सितंबर को मेष वालों की किस्मत चमकेगी, जानें स्वास्थ्य का राज!
वृषभ राशि: 10 सितंबर को क्या छुपा है आपके भाग्य में, जानिए चौंकाने वाले राज!