रायपुर 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के Chief Minister विष्णु देव साय ने कहा कि सस्ती और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उक्त बातें Chief Minister साय Saturday की देर रात राजधानी के नवा रायपुर स्थित एक निजी होटल में दाे दिवसीय आयोजित क्रिटिकल केयर पर आधारित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘क्रिटिकॉन रायपुर-2025’ में शामिल हुए.
Chief Minister साय ने कार्यक्रम के पहले दिन कहा कि क्रिटिकॉन रायपुर-2025 चिकित्सा विज्ञान, विशेषकर क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता का मंच है. यह देश और विदेश के विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं को एक साथ लाकर इस क्षेत्र में नई दिशाएं तय करने का अवसर देता है. क्रिटिकल केयर मेडिसिन जीवन रक्षा की रीढ़ है, जो गंभीर परिस्थितियों में मरीजों को नया जीवन देती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अस्पतालों, क्रिटिकल केयर इकाइयों और मेडिकल सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है.
Chief Minister ने कहा कि नवा रायपुर अटल नगर में मेडिसिटी और फार्मा हब का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी लगातार नए अस्पतालों की स्थापना की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये कदम Chhattisgarh को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे.
Chief Minister ने रामकृष्ण केयर ग्रुप की पूरी टीम को इस राष्ट्रीय आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि Chhattisgarh देशभर में एक चिकित्सा उत्कृष्टता केंद्र के रूप में उभर रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि क्रिटिकल केयर जैसे अति महत्वपूर्ण विषय पर कॉन्फ्रेंस की मेजबानी रायपुर को मिलना गौरव की बात है. दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में विशेषज्ञों के विचार-विमर्श से निश्चित रूप से ऐसे उत्कृष्ट नवाचार सामने आएंगे, जो मानव स्वास्थ्य उपचार के लिए वरदान साबित होंगे. डॉ. सिंह ने कहा कि आज चिकित्सा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के उपयोग से इलाज की नई संभावनाएं खुल रही हैं. यही नई तकनीक नए भारत की नई कहानी लिख रही है. उन्होंने चिकित्सकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि जब घर में कोई आपात स्थिति होती है और मरीज को सही समय पर हॉस्पिटल पहुँचाया जाता है, तब परिवार के भय को मिटाने में क्रिटिकल केयर डॉक्टरों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि हर जिले और प्रत्येक बड़े अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट्स स्थापित हों. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और Chief Minister विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार आम लोगों के लिए बड़ी राहत है. कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले देश-विदेश और प्रदेश के डॉक्टरों का मंच से सम्मान भी किया गया.
इस अवसर पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संदीप दवे, केयर ग्रुप के सीईओ वरुण खन्ना, तथा देश-विदेश और राज्य भर से आए 1300 से अधिक डॉक्टर उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like

बिहार चुनाव को लेकर ECI ने जारी किया नया आदेश, इस तारीख तक एग्जिट पोल दिखाने पर प्रतिबंध

बिना कारण बताए मुझसे छीने गए कई प्रोजेक्ट, सिंगर अखिल सचदेवा ने दर्द किया बयां

Women's WC 2025: विशाखापट्टनम में चमकीं Amy Jones, इंग्लैंड ने 29.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके न्यूजीलैंड को चटाई धूल

बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा` रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.

कोंकणा सेन ने मां अपर्णा सेन के 80वें जन्मदिन पर दी बधाई




