रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची में सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रही सभी सड़क परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में काम की गति धीमी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण आम जनता की सुविधा और विकास से जुड़ा काम है, इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपायुक्त ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि कहीं किसी परियोजना में प्रशासनिक या मुआवजे से जुड़ी अड़चन तो नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि काम बिना रुकावट पूरा हो सके. बैठक में मुआवजा भुगतान से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है, उसे जल्द निपटाया जाए ताकि काम की रफ्तार बनी रहे.सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर अगर कोई अतिक्रमण या अवैध निर्माण है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए. उपायुक्त ने सभी विभागों से कहा कि सड़क परियोजनाएं तय समय में, अच्छी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएं.
बैठक में अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी केके राजहंस, कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप, एसडीओ सुमन कुमार, प्रवीण कुमार सहित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
 - IGNOU शिक्षक संघ चुनाव में पहली बार जीता RSS समर्थित पैनल, अध्यक्ष से लेकर सचिव तक 7 पदों पर कब्जा
 - केंद्र ने हर साल सरदार पटेल की जयंती पर परेड निकालने का निर्णय लिया: अमित शाह
 - Highest FD Interest Rates 2025 : 2025 में इन बैंकों ने बढ़ाई FD ब्याज दर, अब मिलेगा 9% तक रिटर्न
 - राष्ट्रव्यापी SIR: चुनाव आयोग के पागलपन का शैतानी तरीका
 - US-China Trade Dynamics: डील या ड्रामा? न चीन झुका, न अमेरिका जीता, फिर भारत पर ये संकट के बादल कैसे?




