जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन और प्रभा खेतान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रम आखर में लेखक डॉ. राजेश कुमार व्यास की पुस्तक कथूं-अकथ का विमोचन किया जायेगा. साथ ही, लेखक डॉ राजेश कुमार व्यास की साहित्यिक यात्रा पर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी उनके साथ संवाद करेगें. यह कार्यक्रम Saturday , 4 अक्टूबर 2025 को शाम 4.30 बजे होटल आईटीसी राजपूताना में आयोजित किया जायेगा. आखर में इससे पहले भी Rajasthanी भाषा के साहित्यकारों आईदान सिंह भाटी, तेजसिंह जोधा, मधु आचार्य, सत्यदेव संवितेंद्र, मनोहर सिंह राठौड़, जितेन्द्र कुमार निर्मोही, उपेंद्र अणु, कृष्ण कल्पित, गजादान चारण सहित अनेक साहित्यकारों से संवाद किया जा चुका है.
कला, संस्कृति और Indian परंपराओं पर Rajasthanी और हिन्दी दोनों भाषाओं में अपनी लेखनी चलाने के लिए डॉ. राजेश कुमार व्यास को अनेक सम्मान मिल चुके हैं. केन्द्रीय साहित्य अकादमी का सर्वोच्च सम्मान उनकी पुस्तक ‘कविता देवै दीठ’ के लिए मिला है. डॉ. व्यास को इसके पूर्व Rajasthanी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी के ‘गणेशीलाल व्यास उस्ताद ‘पद्य’ पुरस्कार के साथ ही भारत सरकार का प्रतिष्ठित ‘राहुल सांकृत्यायन’ पुरस्कार, Rajasthan सरकार की ओर से उत्कृष्ट लेखन पुरस्कार और Rajasthan भाषा विभाग से ‘भाषा सेवी’ सम्मान भी मिल चुका है. डॉ. व्यास की हिन्दी और Rajasthanी साहित्य की विभिन्न विधाओं में अब तक 20 से अधिक कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं. इनमें Rajasthanी कविता संग्रह ‘जी रैयो मिनख’, ‘कविता देवै दीठ’ और ‘दीठ रै पार’ काफ़ी लोकप्रिय रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Bay Leaf Health Benefits : वजन घटाने से लेकर पाचन तक, तेजपत्ता पानी देता है कई हेल्थ बेनिफिट
पाकिस्तान के मानवाधिकार समूहों ने सरकार पर मीडिया और एनजीओ के खिलाफ बदनामी अभियान चलाने का लगाया आरोप
जुबीन गर्ग मौत मामले में सामने आया नया मोड़, दो और लोग आए जांच के दायरे में
दिल्ली-एनसीआर में 6 अक्टूबर से फिर पलटेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, सावधानी बरतने की सलाह
Long Validity Plan : सिर्फ 6 रुपये में फ्री कॉलिंग और डाटा, रिचार्ज की भी 330 दिनों तक छुट्टी