देहरादून, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में भारी बारिश से एवं भूस्खलन से बंद मार्गों को लगातार खोला जा रहा है। मलबे और भूस्खलन से बंद हुईं अब तक 95.62 प्रतिशत सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है।
जनसंपर्क विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और सतत निगरानी में प्रदेश में आपदा प्रबंधन व राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। भारी बारिश व मलबा आने से प्रदेश में कुल 1827 स्थानों पर सड़कें बंद हुई थीं। इनमें से 1747 सड़कों को खोला जा चुका है, जबकि 80 सड़कों पर कार्यवाही गतिमान है। भूस्खलन से मलबा आने की संभावना को देखते हुए संभावित स्थलों पर, पहले से ही जेसीबी और आवश्यक संसाधनों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क बंद होने की स्थिति में तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाए। परिणामस्वरूप प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें तेज़ी से खोली जा रही हैं और लोगों को राहत मिल रही है।
इस वर्ष प्रदेश में पिछले कई वर्षों की तुलना में अधिक बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सड़क, बिजली, पानी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बहाल करने की निरंतर निगरानी की जा रही है। सभी विभाग समन्वय बनाकर त्वरित राहत व बचाव कार्य कर रहे हैं।
———————–
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
Hike In Gold Rate: पहली बार सोने की कीमत में जबर उछाल!, चांदी भी तेज
Badshah: प्रेमानंद जी के पास पहुंचे सिंगर बादशाह, भाई के साथ सुनते रहे महाराज की ये बात
किश्तवाड़ की वारवान घाटी में 26 अगस्त को बादल फटने से 190 घर क्षतिग्रस्त
MPL में छंटनी का संकट, 500 में से 300 कर्मचारियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित की