जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम ने Saturday को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद बारां के आयुक्त मोती शंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख को दो लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी कोटा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसको व्यापार करने में परेशान नहीं करने की एवज में नगर परिषद बारां के आयुक्त मोती शंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख की ओर से पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही है. जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त Superintendent of Police विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रेप का आयोजन किया गया. जहां उवेश शेख ने अपने कार्यालय में परिवादी से दो लाख पचास हजार रुपये रिश्वत प्राप्त की तथा कार्यालय परिसर में खड़ी अपनी स्कूटी की डिक्की में रिश्वत राशि रख कर रवाना होते हुए उसे एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया तथा वहीं सरकारी निवास से मोती शंकर नागर आयुक्त को भी डिटेन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
भारी बारिश का अलर्ट! इन राज्यों में तूफान और बाढ़ का खतरा, जानिए पूरा मौसम अपडेट
बंगाल: पश्चिमी मिदनापुर में प्रसाद खाने से 150 से अधिक लोग बीमार
कप्तान बनते ही लगा कलंक, विराट कोहली जैसा घटिया रिकॉर्ड नाम करा गए शुभमन गिल
हिमांगी मलिक की कामयाबी: इस बीटेक ब्रांच ने माइक्रोसॉफ्ट में दिलाई इंटर्नशिप!
दर्जी हमेशा सुई टोपी में और कैंची पैरों में रखता` था बेटे ने वजह पूछी तो मिला शानदार जवाब