जमशेदपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2025 के पांचवें दिन Saturday को खेले गए मुकाबलों में ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (AIPSCB), नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG), सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), Indian खाद्य निगम (FCI) और Indian खेल प्राधिकरण (SAI) ने अपने-अपने पूल मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. ये सभी मुकाबले जमशेदपुर के नेवल टाटा हॉकी अकादमी आईएसडब्ल्यूपी मैदान में खेले गए.
पूल ए: एआईपीएससीबी की शानदार जीत
दिन के पहले मुकाबले में ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने Punjab नेशनल बैंक को 5-1 से हराया. अरुण साहनी (9’, 38’) ने दो गोल दागे, जबकि अमन शर्मा (7’), हारिस मोहम्मद (23’) और नवीन कुमार तिर्की (51’) ने एक-एक गोल किया. Punjab नेशनल बैंक की ओर से एकमात्र गोल गुरसिमरन सिंह (41’) ने किया.
पूल बी: सीएजी ने सीआरपीएफ को मात दी
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को 4-2 से पराजित किया. भारत महालिंगप्पा कुर्तकोटी (3’, 37’) और खानपठान आमिद सरफराज (11’, 42’) ने दो-दो गोल दागे. सीआरपीएफ की ओर से लवजीत सिंह (14’) और Captain सरोज एक्का (47’) ने गोल किए.
पूल सी: सर्विसेज और सीआईएसएफ की जीत
सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल सेक्रेटेरिएट को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया. सेंट्रल सेक्रेटेरिएट के लिए तिरस के (2’) ने शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन सर्विसेज की टीम ने सुखनाथ गुरिया (11’) और मनीप केरकेट्टा (13’) के गोल से वापसी करते हुए जीत दर्ज की.
पूल सी के दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से पराजित किया. विजेता टीम के लिए योगराज सिंह (30’, 51’) ने दो गोल किए, जबकि भीमा एक्का (10’), लोकेश बोरा़ (34’) और नितिन (55’) ने एक-एक गोल जोड़े. स्टील प्लांट टीम की ओर से सेम मुंडा (15’, 59’), साइमन बोडरा (42’) और Captain दीपक सोरेंग (47’) ने गोल किए.
पूल डी: एफसीआई और एसएआई का दबदबा
Indian खाद्य निगम (FCI) ने आईटीबीपी सेंट्रल हॉकी टीम को एकतरफा मुकाबले में 15-2 से शिकस्त दी. एफसीआई की ओर से लैशराम दिपु सिंह (4’, 33’, 51’, 52’) और नितिन (19’, 35’, 40’, 48’) ने चार-चार गोल दागे. इसके अलावा प्रिक्शित पंचाल (22’, 37’), परमवीर सिंह (36’, 41’), ऋतिक कुजुर (22’), अख्तर अली (26’) और मुनीश राणा (28’) ने भी गोल किए. आईटीबीपी की ओर से दिनचंद्र मोइरांगथेम (9’) और रोशन (27’) ने गोल दागे.
दिन के अंतिम मुकाबले में Indian खेल प्राधिकरण (SAI) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) को 3-1 से हराया. एसएआई की ओर से मोहित कर्मा (30’), मनीष सहानी (33’) और सचिन (55’) ने गोल किए, जबकि सीबीडीटी के लिए एकमात्र गोल नचप्पा आई.आर. (40’) ने किया.
इन परिणामों के साथ चैंपियनशिप में प्रतियोगिता और रोमांच दोनों में और वृद्धि देखने को मिली है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ाई, बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने रख पाई 144 रन का लक्ष्य
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन पार, मजबूत स्थिति में भारत
स्ट्रीट डॉग पर लाठियों से हमला कर ली जान, एफआईआर दर्ज
बचत उत्सव' के नाम पर जनता को किया जा रहा है गुमराह:संजय सिंह*
पहले दो बच्चों को फेंका…फिर खुद दो को गोद में लेकर यमुना में कूदा, चश्मदीदों ने बताई कहानी