सिलीगुड़ी, 25 मई . सीमेंट से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गई. घटना शनिवार देर रात सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में घटी है. इस घटना में चालक और सह चालक बाल-बाल बच गए. दोनों को मामूली चोट लगी है.
सूत्रों के अनुसार, सीमेंट से लदा लॉरी सिलीगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जा रहा था. तभी अचानक लॉरी अनियंत्रित होकर जियागंज इलाके में सड़क किनारे पलट गई. घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. बाद में किसी तरह लॉरी में फंसे चालक और सह चालक को केबिन से बाहर निकाला. घटना में दोनों को मामूली चोट पहुंची है.
घटना की खबर मिलते ही फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउटपोस्ट और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एनजेपी थाने पुलिस की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
IPL 2025: GT बनाम CSK मैच में डेवाल्ड ब्रेविस की पारी रही प्ले ऑफ द डे
NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए पारित किया प्रस्ताव
कप्तान श्रेयस अय्यर: इस अनचाहे रिकॉर्ड में पहुँचे शीर्ष पर
बसपा नेत्रियों ने जिला अध्यक्ष का फूंका पुतला, लगाए गंभीर आरोप
तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष की फिसली जुबान, वीडियो वायरल