नगर निगम में मनी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती
वाराणसी,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी नगर निगम में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उल्लासपूर्ण माहौल में मनाई गई. इस अवसर पर नगर के सीवर सफाई के लिए छह बड़े वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसमें जलकल विभाग के लिये 2.25 करोड़ रुपए की लागत से सीवर सफाई के लिए क्रय किए गए 2 सेक्शन कम जेटिंग मशीन वाहन, 4 जेटिंग कम रोडिंग एंड गार्बिंग मशीन वाहन शामिल है. इसके पहले महापौर अशोक तिवारी,नगर आयुक्त् अक्षत वर्मा,भाजपा पार्षद दल के उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया सहित अन्य पार्षदों ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. पार्षद श्याम आसरे मौर्य ने बापू एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने बताया कि महात्मा गॉधी की प्रेरणा से स्वच्छता ही सेवा कार्य एक से 17 सितम्बर तक पूरे नगर में चलाया गया. 17 जी0वी0पी0 स्थानों को चिन्हित कर उन्हें साफ कराते हुए इन स्थल का सौन्दर्यीकरण कराया गया. उसके पश्चात 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में नगर निगम ने 06 माडल वार्ड बनाने का कार्य प्रारम्भ किया. इन चिन्हित वार्डो में नारायणपुर, खजुरी, सिगरा, दशाश्वमेध, कालभैरव तथा डिठोरी महाल वार्ड थे. इन 6 वार्डो में कुल 141 मुहल्ले हैं, जिसमें से 36 मुहल्लों को माडल क्षेत्र घोषित किया गया. इन 36 मुहल्लों में स्वच्छता से सम्बन्धित सभी सुविधायें दी जा रही हैं.
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की टीम इन माडल वार्डो में गीला कूड़ा, सुखा कूड़ा अलग अलग रखने के लिए गाड़िया चला रही है. स्वच्छता अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कपड़े से बने झोले का प्रयोग करने,इस वर्ष तक 5 लाख झोले वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है. नगर आयुक्त ने सभी पार्षद से अनुरोध किया कि वे अपने वार्डो में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें. महापौर अशोक तिवारी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में सहयोग के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार जताया. महापौर ने पार्षदों से सहयोग मांगा कि स्वच्छता को जनांदोलन बनाए. सभी को कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन करना होगा. उन्होंने कहा कि आज नगर निगम में फंड की कमी नहीं है, रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मस्थली में पेयजल सीवर विकास हो रहा है. 18 वार्डाे में सीवर पेयजल की लाइन बिछाई जाएगी. पार्षद को अपने क्षेत्र की जनता से टैक्स के बारे पूछना चाहिए, उनकी समस्या को हल करना चाहिए. टैक्स वसूली जलकल वसूली को जमा करने के लिए आमजनों को प्रोत्साहन देना होगा. महापौर ने इस अवसर पर स्वच्छता का शपथ भी दिलाया. कार्यक्रम में नगर निगम ने पहली बार 10 वार्डो के पार्षदों को उनके वार्ड में अधिक राजस्व वसूली के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इसके अलावा माडल वार्डो में उत्कृष्ट सहयोग देने वाले 10 क्षेत्रीय नागरिकों को वालिटिंयर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव