बीकानेर, 16 मई . बीते 1 अप्रेल 2025 को राजस्थान सरकार ने सरकार की समस्त संस्कृति, साहित्य और कला की अकादमियों को राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन में सहभागिता सुनिश्चित करने के आदेश प्रदान किये हैं. इसी श्रृंखला में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर और राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संयुक्त तत्वावधान में 18 मई 2025 को सुबह 10 बजे से अकादमी के सभागार में ‘राजस्थानी साहित्य में वीर रस‘ विषयक परिचर्चा का आयोजन होगा.
गत 15 सालों से लगातार चल रहे राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन के कई उद्देश्यों के साथ मुख्य उद्देश्य राजस्थान के प्रत्येक जिले में साहित्यिक और सांस्कृतिक अलख जगाना है. इसके साथ ही युवाओं को भारतीय संस्कृति और साहित्य से जोड़ना है.
युवाओं को भारतीय संस्कृति और साहित्य से जोड़ने के लिए प्रदेश के विद्यालय,महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में सामाजिक संगठन यूथ मूवमेंट राजस्थान के बैनर तले उनके संस्थापक शाश्वत सक्सेना ‘भैया‘ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं. राजस्थान साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में ‘चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव‘ के आयोजन के द्वारा राजस्थान के साथ ही पूरे भारतवर्ष के कलमकार और कलाकारों को आमंत्रित कर उन्हें जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है.
राजस्थान के साहित्यिक आंदोलन की श्रृंखला में बीकानेर में पहले एक कार्यक्रम हो चुका है.
—————
/ राजीव
You may also like
गोसाईगंज : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
भारतीय शेयर बाजार का दमदार प्रदर्शन, एक हफ्ते में दिया 4 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न
India Defence Ministry : भारत के रक्षा बजट में ₹50,000 करोड़ की ऐतिहासिक बढ़ोतरी संभव
प्यार की आड़े आया इंजीनियर पति तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रच डाली खौफनाक साजिश, कुएं में फेंकी लाश
झांसी की बेटी आर्शी ने टेक्सास में बढ़ाया भारत का मान