जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का त्यौहार मनाया जाएगा। ईदमिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस दोपहर बाद चार दरवाजा मौलाना जियाउद्दीन चौराहा से रवाना होकर सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़ चौराहा होता हुआ कर्बला पहुॅंचकर सभा में परिवर्तित हो जाएगा। जुलूस के दौरान जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर यातायात सुमित मेहरा के अनुसार ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस के रवाना होने से पूर्व सुभाष चौक, रामगंज चौपड़ एवं गंगा पोल रोड से चार दरवाजा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार सुभाष चौक एवं रामगंज चौपड़ से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
जुलूस के सुभाष चौक पहुंचने से पूर्व बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
जुलूस के सुभाष चौक पहुंचने से पूर्व रामगढ़ मोड़ से सुभाष की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को रामगढ़ मोड़ से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
धोबी घाट से रामगढ़ मोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को धोबी घाट से डायवर्ट कर दिल्ली रोड पर संचालित किया जायेगा।
आमेर से आमेर घाटी होकर जल महल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार आमेर से आमेर तिराहा दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
आमेर तिराहा दिल्ली रोड से आमेर की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार आमेर तिराहा दिल्ली रोड से डायवर्ट कर दिल्ली रोड पर संचालित किया जायेगा।
हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ मोड़, माउन्ट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेद्य रहेगी।
आमेर से सांगानेरी गेट तथा रामगंज चौपड़़ से चांदपोल के बीच चलने वाली मिनी बसे/सिटी बसे एम,आई, रोड़/अशोका मार्ग, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, गलता गेट, धोबी घाट से आवागमन रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
दक्षिण अफ्रीका को मिली वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने 342 रन से हराया
तीन महीने बंद रहने के बाद उत्तरी सिक्किम मार्ग फिर से खुला
पंजाब : गोल्डी बरार का सहयोगी बलजिंदर सिंह गिरफ्तार, 5 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद
भारत ने चौथी बार जीता हॉकी एशिया कप, फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराया
जम्मू-कश्मीर: नॉर्थ ब्लॉक खेड़ी पंचायत में भारी बारिश से तबाही, 200 घर खतरे में