मॉस्को, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
रूस ने दावा किया है कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने Monday को मॉस्को काे निशाना बनाकर किए गए यूक्रेनी ड्राेनाें के हमले काे नाकाम करते हुए दर्जनों ड्रोनों को मार गिराया और दूसरी जगहाें पर लगभग 160 अन्य ड्रोनों को नष्ट कर दिया. हालाकि इस दाैरान में कम से कम एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य के घायल होने की खबर है.
रूसी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियाें ने यह जानकारी दी. रूस-यूक्रेन युद्ध काे लेकर उन्हाेंने बताया कि रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने कुल 193 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया गया जिनमें मॉस्को की ओर बढ़ते 34 यूक्रेनी ड्रोन और दक्षिण-पश्चिम सीमा पर स्थित ब्रायांस्क क्षेत्र के ऊपर हमला करने वाले 47 ड्रोन भी शामिल थे.
इस बीच क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने ‘टेलीग्राम’ मैसेजिंग ‘ऐप’ पर कहा कि क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन ने एक मिनीबस को निशाना बनाया, जिसमें चालक की मौत हो गई और पांच यात्रियों को चोटें आईं.
हालांकि अधिकारियाें ने साफ किया कि इस हमले से मॉस्को में कोई बड़ी क्षति की खबर नहीं है.
इस बीच रूसी विमानन नियामक ‘रोसावियात्सिया’ ने बताया कि मॉस्को के चार हवाई अड्डों में से ‘दोमोडेडोवो’ हवाई अड्डे’ और छोटे ‘झुकोवस्की’ हवाई अड्डे काे सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है.
उधर हमलाें की बाबत यूक्रेन की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. यूक्रेन ने पहले ही कहा है कि उसके हमले रूस के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट करने का लक्ष्य रखते हैं. दोनों पक्ष, हमलाें में नागरिकों को निशाना बनाए जाने से इनकार करते हैं, लेकिन संघर्ष में हजारों नागरिकाें की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश यूक्रेनी हैं.
गाैरतलब है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप के सबसे घातक समझे जाने वाले इस युद्ध काे शुरू हुए अब लगभग चार साल हाे चुके हैं. इस दाैरान रूस यूक्रेन की ऊर्जा संयत्राें को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है, जबकि यूक्रेन दुनिया के दूसरे सबसे बड़े तेल निर्यातक देश की तेल रिफाइनरियों को निष्क्रिय करने के प्रयास में हैै.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

किआ ने निकाला मारुति अर्टिगा का तोड़! 7-सीटर कैरेंस का CNG मॉडल लॉन्च, कीमत और फीचर्स ने बढ़ाया रोमांच

खुल गया राज: इसलिए कुल्फी वाला बर्फ में मिलाता है नमक,` जानकार नहीं होगा यकीन

28 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : करियर में सावधानी बरतें, रिश्तों में मधुरता आएगी

उबकाई रोकने का यह प्राकृतिक तरीका हर व्यक्ति को पता होना` चाहिए, मिनटों में होता है लाभ

28 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : करियर में उतार-चढ़ाव रहेगा, हनुमान चालीसा का पाठ करें




