हुगली, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . हुगली जिले के रिषड़ा में स्थित वेलिंगटन जूट मिल को सप्ताह में पांच दिन चलाने के कंपनी प्रबंधन के एकतरफा फैसले पर भड़के श्रमिकों ने गुरुवार सुबह वेलिंगटन जूट मिल के गेट के सामने पथावरोध कर दिया. तकरीबन आधे घंटे तक चले इस पथावरोध के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान सीटू नेता सुमंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में सीटू और इंटक समर्थक श्रमिक शामिल हुए.
श्रमिकों ने प्रबंधन द्वारा मिल को पांच दिन चलाए जाने के फैसले को एकतरफा करार देते हुए कहा कि इस फैसले से पहले प्रबंधन ने श्रमिक प्रतिनिधियों से कोई बातचीत नहीं की और मिल को सप्ताह में पांच दिन चलाने का फरमान जारी कर दिया.
श्रमिकों का कहना है कि राज्य की कोई भी जूट मिल सप्ताह में पांच दिन नहीं चलती तो आखिर प्रबंधन ने इस प्रकार का बेतुका फैसला क्यों लिया. श्रमिकों के अनुसार सप्ताह में पांच दिन मिल चलने से उन्हें ग्रेच्युटी समेत कई मामलों में नुकसान होगा. मिल को पूर्ववत चलाना होगा.
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक कंपनी प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒





