रांची, 18 मई . रांची और आसपास के इलाकों में धूप के साथ बादल छाने की वजह से लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली. रविवार को रांची में धूप के साथ बादल भी छाए रहे. इस वजह से गर्मी का विशेष अनुभव नहीं हुआ. हालांकि बीच-बीच में धूप निकलने से गर्मी महसूस हई.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को रांची और आसपास के इलाकों में बारिश हुई. इससे तापमान में कमी दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने 19 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 20 मई के लिए भी है. राज्य के पलामू में तापमान बढ़कर 43 डिग्री को पार कर गया है. वहीं गढवा, गुमला, गोड्डा और छत्र जिले में तापमान 40 या 40 डिग्री कप पर कर गया है.
रविवार को रांची में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री, जमशेदपुर में 38, डालटेनगंज में 43.8, बोकारो में 34.1 और चाईबासा में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत
नेहाल और शशांक के आतिशी अर्धशतकों से पंजाब किंग्स ने बनाये 219/5
200 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी... नेहाल वढेरा ने पंजाब के लिए मचाई धूम, थर्रा गए राजस्थान के बॉलर
ओवैसी ने नये वक्फ कानून की आलोचना की, सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद जतायी, सरकार को इन मुद्दों पर घेरा
IPL 2025: जयपुर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स की लगाई जमकर क्लास, मेजबान को दिया 220 रनों का लक्ष्य