– मंत्री सिलावट ने शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी सांवेर में मनाया शिक्षक दिवस
इंदौर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सांवेर में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन्होने शिक्षक-विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता और शिक्षक-गुरु राष्ट्र निर्माता होते है, उनका सम्मान करें और चुनौतियों का सामना कर आगे बढे।
मंत्री सिलावट ने कहा कि जीवन में गुरू के ज्ञान से ही देश और प्रदेश का विकास संभव होगा। विकसित भारत बनाने में शिक्षक और विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक द्वारा नित्य नवीन प्रयोग कराये जाने से छात्र वैज्ञानिक, डाक्टर, शिक्षक और कलेक्टर बनकर देश की सेवा करते है। विज्ञान के कारण आज भारत विश्व गुरु बन गया है। आज भारत की गिनती श्रेष्ठ दस देशों में होती है, जिससे हमें गर्व होता है। इसलिए हमें हमेशा माता-पिता और शिक्षक-गुरू का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर सिलावट ने उपस्थित विद्यार्थियों और उनके माता-पिताओं और शिक्षकों को अपने हाथों से भोजन प्रदान कर उनके साथ स्नेह भोज किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश पूजन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्त्यापण किया गया। 56 भोग भी लगाये गये। इस अवसर पर भारतसिंह, दिलीप चौधरी, संदीप चंगेडिया, जीतुराज राठौर, सुभाष जैन, सतीश मालवीय, संजय घोडेला और प्राचार्य सरवैया सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री! कंटेस्टेंट का नाम पढ़कर चौंक जाएंगे आप
मौसम अलर्ट के बीच फिट रहने के 5 जबरदस्त तरीके, आजमाएं!
PM मोदी आज करेंगे बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा, पंजाब- दिल्ली समेत कई जगह हालात गंभीर
ICC ODI World Cup : इस बार चोकर्स नहीं, चैंपियन बनेंगे, माइकल वॉन ने इस टीम पर लगाया सबसे बड़ा दांव
अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के भाषण पर जताया आभार, कहा- 'भारत हमेशा सर्वोपरि रहेगा'