हजारीबाग, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड में हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अदाणी फाउंडेशन की ओर से 80 टीबी के मरीजों के बीच पोषण किट वितरित किया गया। यह पांचवें चरण के तहत पहला वितरण शिविर था। इन मरीजों को अगले पांच महीने तक हर माह पोषण किट वितरित किए जाएंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़कागांव की मेडिकल ऑफिसर डॉ. अंजु प्रभा ने इस अवसर पर मरीजों को प्रोत्साहित करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अदाणी फॉउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। टीबी मरीजों को पोषण संबंधी सहयोग प्रदान कर उनकी उपचार प्रक्रिया को और मजबूत बनाने की दिशा में पाउंडेशन का एक सार्थक कदम है।
अडाणी फाउंडेश की ओर से इस अवसर पर प्रत्येक मरीज को जागरूकता संबंधी पंपलेट भी दिए गए, ताकि इलाज के साथ-साथ जन-जागरूकता को भी बढ़ावा मिल सके।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में टीबी के 120 में से 40 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जो इस कार्यक्रम की सकारात्मक उपलब्धि को दर्शाता है। बाकि 80 मरीजों को भी स्वस्थ करने की कोशिश जारी है।
बड़कागांव क्षेत्र में अदाणी फॉउंडेशन की लगातार जारी है कोशिश
बड़कागांव के विभिन्न क्षेत्रों में अदाणी फाउंडेशन लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, किसान सहयोग और ग्रामीण विकास की दिशा में कार्य कर रहा है। हाल ही में किसानों के बीच बीज और उर्वरक का वितरण, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सहयोग कार्यक्रम और महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण जैसी पहलें हुई हैं, जो क्षेत्र में सराहनीय प्रभाव डाल रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पश्चिम बंगाल के प्रवासी मुसलमान मज़दूरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बोलीं ममता बनर्जी
राजस्थान के इस जिले में गिरेंगी 200 से अधिक स्कूल बिल्डिंग, 84 संस्थान होंगे प्रभावित
जीब्वन में हासिल करना चाहते है धन, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य तो वीडियो में जाने गायत्री मंत्र के ये 13 गुप्त उपाय, जो बदल देंगे किस्मत
मेरिकी टैरिफ का असर: भागलपुर का रेशमी कारोबार संकट में, करोड़ों रुपये का माल डंप
भूलकर भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे`