Next Story
Newszop

रामगढ़ में जेवर दुकान में दिनदहाड़े लूट, एक देसी कट्टा छोड़ भागे अपराधी

Send Push

image

image

रामगढ़, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर में डकैतों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। रविवार की शाम हथियार के दम पर अपराधियों ने शहर के सतकौड़ी नगर में एक घर में संचालित हो रहे जेसी ज्वेलर्स नामक दुकान से लाखों रुपये नगद और जेवर लूटकर भाग गए हैं। आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने दो राउंड गोली भी चलाई । हालांकि किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे और कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वहां दुकान के मालिक आशीष कुमार को घायल अवस्था में देखा और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से एक देसी कट्टा भी मिला है, जो अपराधी छोड़कर भाग गए।

अपराधियों से भिड़े दुकान मालिक, हुए घायल

घायल आशीष कुमार ने बताया कि नकाबपोश आधा दर्जन अपराधियों ने उनके घर में संचालित हो रहे जेसी ज्वेलर्स नामक दुकान पर हमला किया। कई लोगों के हाथों में हथियार थे और उन लोगों ने वहां लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान दुकान के मालिक के साथ अपराधियों ने हाथापाई की। अपराधियों ने पिस्तौल के बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया। उनके दुकान से लाखों रुपये के जेवरात और नगद लूट लिए गए हैं, जिसका मिलान किया जा रहा है।

थाना से महज 500 मीटर दूर घटी घटना

सतकौड़ी नगर रामगढ़ थाना से महज 500 मीटर दूर है अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देकर सीधे पुलिस को चुनौती दी है रामगढ़ थाना प्रभारी के रूप में नए पदाधिकारी ने कमान संभाली है। अपराधियों ने शाम में इस घटना को अंजाम देकर एक बार फिर अपने बड़े मनोबल का परिचय दिया है।

गोली की आवाज सुनकर दुकान में पहुंचे मां-बाप

जेसी ज्वेलर्स दुकान आशीष कुमार की ओर से अपने घर में ही संचालित किया जा रहा था। वह वहां से होलसेल का काम करते थे। रविवार की शाम जब अपराधियों ने उनके दुकान पर हमला किया, तब दुकान में सिर्फ आशीष और उनका स्टाफ विनय कुमार वहां मौजूद थे। जब अपराधियों ने उन्हें घायल किया और गोली चलाई तो उसकी आवाज सुनकर आशीष के पिता जगदीश शाह और उनकी मां चिंता देवी वहां पहुंचे। लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।

बाइक से फरार हुए अपराधी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। रामगढ़ पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस उस बाइक को भी तलाश रही है, जो लूट की इस वारदात में इस्तेमाल हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now