– दो बाइक सवारों की मौके पर ही गई जान
नगांव (असम), 25 मई . नगांव जिले में स्थित 36 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने रविवार को बताया कि पहला हादसा कठियातली रंगबेंग इलाके में हुआ, जहां हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार पल्सर बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक मौके पर ही मारे गए. मृतकों की पहचान डबका चांगमाजिर गांव के रहने वाले उत्पल तकबी और हेमरिन तेरॉन के रूप में हुई है.
दूसरा हादसा रांगलु इलाके में हुआ, जहां एक व्यक्ति अपनी गाड़ी खड़ी कर हाईवे पार कर बाजार जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है. इन हादसों से इलाके में दहशत का माहौल है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की 48 छात्राएं हिमालयन ट्रैकिंग के लिए रवाना
इतिहास के पन्नों में 26 मई: अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत मजबूती से उभरा
घंडियाल देवता का मंदिर बनेगा पर्यटन का नया केंद्र: डॉ. धन सिंह
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
फिल्म 'भूल-चूक माफ' की दो दिनों में जबरदस्त कमाई