इंटरनेट डेस्क। मौसम बदल रहा हैं और इसके साथ ही लोगों को खांसी जुकाम जैसी बीमारियां भी हो रही है। हालांकि बुखार जुकाम तो फिर जल्दी सही हो जाता हैं, लेकिन खांसी को समय लगता है। अगर आपको खांसी की शिकायत है तो आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताएंगे जो पुरानी से पुरानी खांसी को बहुत ही तेजी के साथ और बहुत ही आसानी से ठीक कर देगा।
इन चीजों की होगी जरूरत
काली मिर्च
काला नमक
अजवाइन
हरी इलायची
अदरक
कैसे बनाएं
1/4 टीस्पून काली मिर्च का पाउडर, 1/4 टीस्पून काला नामक, 1 टीस्पून अजवाइन, 4 टीस्पून कसा हुआ अदरक और 4-5 छोटी इलायची के बीज। अब इन सभी चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लीजिए और उसके बाद आप लीजिए 5 टेबल स्पून गुड। इस गुड को आप एक नॉन स्टिक कड़ाई के अंदर थोड़ा सा पानी डालकर पिघला लीजिए। अब इसके अंदर आपको डालनी है ये सारी चीजें, डालने के बाद सिर्फ एक से दो मिनट इसको आपको पकाना है. इसके बाद इसको आप एक कांच के जार के अंदर निकाल के रख लीजिए।
कैसे करें सेवन
इस काढ़े को आपको आधा चम्मच सुबह और आधा चम्मच रात को सोते समय और सुबह में आप इसको किसी भी टाइम ले सकते हैं, लेकिन रात को आप इसको सोते टाइम ही ले।
pc-punjabkesari.in
You may also like
बालतोड़ का इलाज जल्दी कैसे करें? Acharya` Balkrishna ने बताया कैसे ठीक होंगे ये फोड़े
जबलपुर: बरगी डैम हुआ लबालब, बढ़े जलस्तर की निकासी के लिए 5 गेट 1 मीटर खोले गए
अनूपपुर: भालू की दहशत से लोगों में डर, वन विभाग की सलाह रात में बाहर निकलने से बचें
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने` के लाले फिर कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता` था गंदा काम बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना