इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर अब एक होटल में विवाहिता से रेप का चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। इस संबंध में भांकरोटा निवासी 35 साल की विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि भांकरोटा निवासी विवाहिता की कुछ समय पहले आरोपी युवक से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को अपने जाल में फांस लिया। इस दौरान युवक ने महिला को होटल में जॉब्सदिलाने का झांसा देकर मिलने का दबाव बनाया।
होटल में जॉब दिलाने के बहाने महिला को मिलने बुलाया
आरोपी ने 21 सितम्बर को होटल में जॉब दिलाने के बहाने महिला को मिलने बुलाया। आरोपी ने बगरू इलाके में स्थित होटल में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर विवाहिता के साथ जबरदस्ती की। इसका महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने विवाहिता को अपनी हवस का शिकार बनाया।
जान से मारने की धमकी दी
दुष्कर्म की वारदात का अंजाम देने के बाद आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंची पीड़ित विवाहिता ने इस संबंध में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने बगरू थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रेप और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से जल्द ही मामले में खुलासा किया जा सकता है।
PC:livedainik
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Asia Cup 2025 Super Fours Match-4th: भारत बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 के पदक विजेताओं को किया सम्मानित
तमिलनाडु : तिरुपत्तूर जिले में आविन दूध की कीमतों पर जीएसटी कटौती का लाभ न मिलने से उपभोक्ता नाराज
भारत की आत्मा गांवों में बसती है, देश का विकास ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़ा है : सीएम रेखा गुप्ता
साउथ एक्टर कमल हासन ने मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर दी बधाई