खेल डेस्क। आईसीसी महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में तूफानी भारतीय बल्लेबाज शैफाली वर्मा का जलवा देखने को मिल सकता है। उन्हें चोटिल प्रतिका रावल की जगह भारत की विश्व कप टीम में जगह दी गई है। प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गई थी।
वह टखने और एड़ी की चोट के कारण आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो चुकी है। उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। प्रतिका रावल का इस विश्व कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस विश्वकप की छह पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक शामिल है।
अब शैफाली वर्मा को प्रतिका रावल के विकल्प के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। तूफानी सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के जुड़ने से भारतीय टीम का जरूर ही मनोबल बढ़ा है। आपको बता दें कि शैफाली को पहले प्रमुख और रिजर्व खिलाड़ियों के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी।
बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल हो गई रावल
गौरलतब है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में रावल डीप मिडविकेट पर बाउंड्री रोकने के प्रयास में चोटिल हो गई थी।इस दौरान उनकी एड़ी मुड़ गई। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।इसके बाद उनका स्कैन्स करवाया गया। इससेपता चला कि प्रतिका रावल समय पर फिट नहीं हो पाएंगी। इस कारण वह शेष वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं।
PC:espncricinfo
You may also like

श्रेयस अय्यर की तबीयत पर बीसीसीआई ने जारी किया नया बयान

'कबीर सिंह' फिल्म ने बदल दी जिंदगी, निकिता दत्ता ने बनाया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट

अयोध्या का विकास भव्यता, आस्था और आधुनिकता का संतुलित मॉडल बने: सीएम योगी

दक्षिण कोरिया के मंत्री बोले, 'हमने अमेरिका से किम-ट्रंप की संभावित मुलाकात के एजेंडे पर चर्चा नहीं की'

Shreyas Iyer के फैंस के लिए बड़ी राहत, सर्जरी के बाद अब खतरे से बाहर टीम इंडिया के उपकप्तान





