जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया है। उन्होंने सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शासन सचिवालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान 'वैष्णव जन तो तेने कहिये', 'रघुपति राघव राजा राम' व 'राम धुन' सहित अन्य भजनों को सुनकर बापू के सुविचारों का स्मरण किया।
वहीं सीएम भजनलाल ने जेएलएन मार्ग स्थिति गांधी सर्किल पर भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां पर रामधुन एवं भक्ति गान कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया।
भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि सादगी, सरलता और शुचिता के प्रतीक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं 'भारत रत्न' से अलंकृत लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन। उनकी सत्यनिष्ठा, अडिग ईमानदारी, अटल संकल्प शक्ति और असीम देशप्रेम प्रत्येक भारतीय के लिए अनुकरणीय है।
महात्मा गांधी के आदर्श आज भी विश्व को एक नई दिशा प्रदान करते हैं: राजे
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक्स के माध्यम से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। सत्य, अहिंसा और करुणा के उनके आदर्श आज भी विश्व को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। गांधी जी के स्वदेशी, स्वभाषा, स्वावलंबन और सहयोग के विचार हमें निरंतर राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। आइए, इस पावन दिवस पर हम सब स्वच्छता, प्रेम, सद्भाव और सेवा को जीवन का मूल बनाने का संकल्प लें।
राजे ने कहा कि देश को सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता की राह दिखाने वाले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। “जय जवान-जय किसान”के प्रखर उद्घोष से उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और अन्नदाताओं की महत्ता को नए आयाम दिए। उनका आदर्श और त्यागपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
PC:x
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने किया त्याग, मोहम्मद सिराज फिर भी पूरा नहीं कर पाए अपना सपना
तुलसी के पौधे के अद्भुत गुण और स्वास्थ्य लाभ
ताहिर अली का 71वां जन्मदिन: जनसम्पर्क में उनकी अनूठी पहचान
90 दिनों के इंतज़ार के बाद फिर से खुला Sariska Tiger Reserve, सफारी के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
छोटी बचत से बड़ा फंड: जानें कैसे करें निवेश