खेल डेस्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। भारतीय तेज मोहम्माद सिराज (चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में केवल 162 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं। भारतीय की टीम वेस्टइंडीज से अभी 41 रन पीछे है। केएल राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। केएल राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 114 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 36 रन का योगदान दिया।
31 विकेट चटका चुके हैंसिराज
मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कुल चार विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। साल 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज सिराज 31 विकेट चटका चुके हैं। वहीं स्टार्क ने अभी 29 विकेट झटके चुके हैं। साल 2020 में टेस्ट में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज 42 टेस्ट मैचों के अपने कॅरियर में 127 विकेट हासिल कर चुके हैं। जिसमें पांच बार पांच विकेट हॉल हासिल किए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
चीन ने क्या उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण मुद्दे को चुपचाप ठंडे बस्ते में डाल दिया है?
वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया सिल्वर
भारत दौरे से पहले पुतिन ने अमेरिका को घेरा, बोले-'मुझे भरोसा, बाहरी दबाव से नहीं झुकेंगे पीएम मोदी'
VIDEO: एक सांप ने दूसरे को निगला, वीडियो देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े
Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, पूर्व कांग्रेस सरकार को लिया निशाने पर