इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी लोगों को बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। प्रदेश में अभी भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। गत 24 घंटों में राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिमली है।
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसी कारण प्रदेश में 7 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के जिलों के लिए ऑरेंज और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के 27 जिलों के लिए विभाग ने डबल अलर्ट भी जारी किया है।
अब राजधानी जयपुर के साथ ही सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, टोंक, सवाई माधोपुर, जोधपुर, जालोर और पाली जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं येलो अलर्ट सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के लिए जारी हुआ है।
5 और 6 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से इस दौरान लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। विभाग ने लोगों से मेघगर्जन के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे न रुकने और बिजली के उपकरणों का उपयोग न की सलाह दी है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। अभी उन्हें ये राहत मिलती रहेगी। मौसम विशेषज्ञों की ओर से 5 और 6 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
PC:livehindustan
You may also like
क्यों आखिर रोहित शर्मा से छीनी गई वनडे में कप्तानी? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने खुलकर बताया
Sharad Purnima 2025: इस रात करें ये 3 चमत्कारी उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन!
क्या आप जानते हैं निया शर्मा का हेल्दी चुकंदर चीला बनाने का राज?
हरियाणा में कांग्रेस की सद्भाव यात्रा, बृजेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की रोमांटिक जोड़ी लेकर आ रही है नया गाना 'आप इस धूप में'