इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल ने हैदराबाद में आयोजित प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने सभी प्रवासी बंधुओं को प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए आमंत्रित किया।
इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से बताया कि हैदराबाद में आयोजित प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित कर उपस्थित सभी प्रवासी बंधुओं को ;राइजिंग राजस्थानके अंतर्गत आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
राजस्थान के परिश्रमी प्रवासी भाई-बहनों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सदैव बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे प्रवासी बंधु विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
विहिप ने नए वक्फ कानून के विरोध में आंदोलन पर जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील
डबल इंजन की सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों की कर रही अनदेखी : रमेश चेन्नीथला
'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर से जुड़े प्रदर्शन के मामले में बरेली के मौलाना तौकीर रज़ा गिरफ़्तार
क्या एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम बदलेगी अपना स्टैंड?
इराक ने कुर्दिस्तान से फिर शुरू किया तेल निर्यात, करीब ढाई साल बाद हटा निलंबन