अगली ख़बर
Newszop

Harmada accident: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की उठी अर्थियां, पिता बोल-बुढ़ापे का सहारा चला गया

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र की लोहा मंडी में हुए दर्दनाक हादसे में 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हरमाड़ा थाना क्षेत्र में लोहामंडी रोड पर अनियंत्रित डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी।

इस सड़क हादसे में अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के सीपुर गांव के दो सगे भाइयों और एक लड़की भी मौत हुई थी। खबरों के अनुसार, हादसे में महेंद्र और दशरथ बुनकर तथा दशरथ की छोटी बेटी भानु की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी बेटी वर्षा को गंभीर रूप से घायल होने पर यहां के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां पर वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। मंगलवार को त्रिवेणी श्मशान घाट पर दोनों भाइयों का एक ही चिता पर और बेटी भानु का दूसरी चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले दो एंबुलेंस में तीनों शव सीपुर पहुंचे, तो गांव में मातम छा गया।

बुजुर्ग पिता भागीरथ और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान पिता भागीरथ बार-बार यह कर रहे थे हमारे बुढ़ापे का सहारा चला गया। हे भगवान हमें भी उठा ले। खबरों के अनुसार, दशरथ की दोनों बेटियां दिवाली छुट्टियों में चाचा के पास जयपुर गई थीं। सोमवार को जब वे गांव लौट रहे थे, तभी ये सड़क हादया हुआ।

PC:अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें