Next Story
Newszop

बिहार की एनडीए सरकार के प्रशासन द्वारा राहुल गांधी को रोकने का प्रयास निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक: Ashok Gehlot

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटना में विद्यार्थियों से मिलने जा रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को प्रशासन द्वारा रोके जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राहुल गांधी बिहार में सामाजिक न्याय एवं शिक्षा के लिए आवाज उठाते हुए पटना में विद्यार्थियों से मिलने गए हैं। बिहार की एनडीए सरकार के प्रशासन द्वारा उन्हें वहां रोकने का प्रयास निंदनीय एवं अलोकतांत्रिक है। किस कानून के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को इस तरह रोका जा सकता है?

यह एनडीए सरकार की दलितों, वंचितों एवं पिछड़े वर्ग को न्याय दिलाने के लिए चल रहे राहुल गांधी के प्रयास को रोकने की कवायद है जो कभी सफल नहीं होगी। आपको बात दें कि बिहार में राहुल गांधी को प्रशासन द्वारा रोके जाने को लेकर कई कांग्रेसी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PC:hindi.news24
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now